टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की कीमत
टाटा पहले ही बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर चुकी है। जैसे NEXON EV और TIGOR EY और अब यह गाड़ी भी जल्द ही लॉन्च होगी. अगले 5 साल में टाटा लाएगी 10 इलेक्ट्रिक गाड़ियां नैनी की कीमत 2.69 लाख है, जो ऑल्टो से आधी है।
रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो ईवी
ध्यान दें कि 2008 (Tata Nano लॉन्च) में भारतीय बाजार के लिए एक किफायती कार के रूप में लॉन्च किया गया था, लेकिन मई 2018 में टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार का उत्पादन बंद कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे इलेक्ट्रा ईवीए कंपनी बना रही है। इसे बेंगलुरु स्थित मोबिलिटी सेवा सैनिकपॉड सीट और गो ऑल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेवा मदरपॉड इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है। कंपनी एक बार फिर बेहतर सस्पेंशन, टायर और डिजाइन के साथ इस कार को उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उतार सकती है।