कैसे पता करें आपके नाम पर कितनी सिम रजिस्टर है

How to know how Many SIMs are Registered in Your Name सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर क्लिक करना है इसके बाद आपको कोई भी अपना एक नंबर जो आपके नाम से रजिस्टर है वह एंटर करना है ।

• अब आपको इसके नीचे दिए हुए रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना होगा । रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके नाम से जितने भी मोबाइल नंबर एक्टिव है उनकी लिस्ट दिखाई देगी । आपके नाम से कब सिम निकली हुई है कब एक्टिव हुई और कब बंद हुई है सब पता चल सकता है ।

• अगर आपके पहले कोई मोबाइल नंबर था और आप अब उपयोग नहीं कर रहे हैं अब कोई और उपयोग कर रहा है तो आप उन नंबरों को भी ब्लॉक करवा सकते हैं ।